बीआरडी में बदले गए छह विभागाध्यक्ष
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बुधवार को महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया। प्राचार्य ने छह विभागों के विभागाध्यक्षों को बदल दिया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। नए...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कालेज में बुधवार को अहम फेरबदल हुआ। मेडिकल कालेज में प्राचार्य ने छह विभागों में विभागाध्यक्ष बदल दिए गए। यह फेरबदल चक्रानुक्रम प्रक्रिया के अंतर्गत हुआ। नए विभागाध्यक्षों की सूची बुधवार को जारी कर दी गई। पुराने विभागाध्यक्षों ने नए को कार्यभार सौंप दिया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। यहां डॉ. रूमा सरकार को एक बार फिर से विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। यहां विभाग के दूसरे सीनियर प्रोफेसर ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया। मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. अजहर अली बनाए गए हैं। नेत्र रोग विभाग की जिम्मेदारी डॉ. पंकज सोनी को मिली है।
जनरल सर्जरी में डॉ. योगेश कुमार पाल, बाल रोग विभाग में डॉ. अनिता मेहता, पैथोलाजी में डॉ. राजेश कुमार राय व एनेस्थीसिया में डॉ. सतीश कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन विभागों में इसके पहले डॉ. माधवी सरकारी, डॉ. रामयश सिंह यादव, डॉ. अशोक यादव, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, डॉ. शिल्पा वहिकर व डॉ. सुनील कुमार आर्या अध्यक्ष थे। एनाटामी, चर्म रोग, नाक कान गला, आर्थोपेडिक, फार्माकोलाजी, माइक्रोबायोलाजी व मानसिक रोग विभाग में केवल एक ही प्रोफेसर होने के कारण कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।