Prayagraj Roadways Seeks Land Approval for Temporary Bus Stations अस्थाई बस स्टेशन के लिए केपी ट्रस्ट और सेना के अधिकारियों से मांगेंगे अनुमति, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Roadways Seeks Land Approval for Temporary Bus Stations

अस्थाई बस स्टेशन के लिए केपी ट्रस्ट और सेना के अधिकारियों से मांगेंगे अनुमति

Prayagraj News - प्रयागराज में सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे के अस्थाई निर्माण के लिए रोडवेज के अधिकारी केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष और सेना के अधिकारियों से अनुमति मांगेंगे। अभी तक बसों के संचालन के लिए कोई जमीन नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
अस्थाई बस स्टेशन के लिए केपी ट्रस्ट और सेना के अधिकारियों से मांगेंगे अनुमति

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे के अस्थाई निर्माण के लिए रोडवेज अब केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष और सेना के अधिकारियों से मिलेंगे तथा उनसे जमीन देने के लिए अनुमति मांगेंगे। अभी तक कहीं भी अस्थाई बसों के लिए जमीन नहीं मिल सकी है। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन एवं लीडर रोड डिपो के एआरएम सीबी राम ने बुधवार को इस प्रकरण में मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) कुंवर पंकज से मुलाकात की। उन्हें बसों के संचालन के प्रस्तावित स्थलों की सूची सौंपी जिसमें विद्या वाहिनी मैदान, केपी कॉलेज मैदान, तेलियरगंज स्थित प्रिटिंग इंस्टीट्यूट का मैदान, नेहरू पार्क मैदान, प्रयागराज जंक्शन के सामने लीडर रोड बस स्टेशन शामिल रहा।

अफसरों ने कहा कि अगर परेड मैदान या केपी कॉलेज मैदान मिल जाए तो एक ही स्थान से सभी रूट की बसों का संचालन किया जा सकता है। अगर यह मैदान नहीं मिलते हैं तो विद्या वाहिनी मैदान से वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर एवं प्रिटिंग कॉलेज मैदान से लखनऊ, अयोध्या रूट और लीडर रोड से कानपुर, कौशाम्बी, दिल्ली रूट की बसें संचालित की जा सकती हैं। बैठक में सीआरओ ने रोडवेज अफसरों से कहा कि वह प्रस्तावित मैदानों के प्रबंधन से बात करें। इसी क्रम में दोनों एआरएम तेलियरगंज स्थित प्रिंटिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य से मुलाकात की। एआरएम सिविल लाइंस ने बताया कि प्रधानाचार्य ने कॉलेज के मैदान को लेकर कहा कि यह एक शैक्षिक संस्थान है। यहां से बसों का संचालन होगा तो छात्र-छात्राओं को समस्या हो सकती है। इस प्रकरण में वह उच्चाधिकारियों से बात करेंगी। वहीं केपी कॉलेज के अध्यक्ष से मिलने के लिए गुरुवार को समय मिला है। आगे सेना के अधिकारियों से मिलकर अनुमति मांगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।