Training Program for BLOs and Award Ceremony for Lok Sabha Elections 2024 in Khajouli लोस चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTraining Program for BLOs and Award Ceremony for Lok Sabha Elections 2024 in Khajouli

लोस चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित

खजौली में लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में, विभिन्न अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
लोस चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित

खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में लोक सभा निर्वाचन 2024 की सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी, कर्मी, बीएलओ एवं मीडियाकर्मी को प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह-सह-33 खजौली विधान सभा प्रखंड अन्तर्गत निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ लवली कुमारी ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ लवली कुमारी, सदर अनुमंडल - 2 खजौली के डीएसपी मनोज कुमार राम, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, प्रखंड प्रभारी बीईओ हितेश कुमार,बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर, शिव शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024 में लोक सभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले सभी बीएलओ, प्रखंड कर्मियों,कृषि विभाग, बाल विकास एवं पत्रकार बंधुओं बीडीओ लवली कुमारी,सदर अनुमंडल डीएसपी - 2 खजौली के मनोज कुमार राम, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ,प्रभारी बीईओ हितेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान 33-खजौली विधान सभा क्षेत्र के कुल 53 बीएलओ को ट्रिपल आईडीएम द्वारिका दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर ने उपस्थित सभी बीएलओ को मतदाता सूची प्रपत्र 6, 7, 8 सहित मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सदर एसडीपीओ मनोज कुमार राम ने लोक सभा चुनाव के दौरान सभी प्रखंड कर्मियों द्वारा अच्छे काम करने का बधाई दी। वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीडीओ द्वारा सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाने का काम किया है। मौके एसआई एमपी.गुप्ता,निधि कुमारी, सुरेन्द्र चैधरी, शिक्षक डा.वीरेंद्र प्रसाद यादव, बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर, सुधांशु कुमार, शिव शंकर कुमार,पवन दास, आशुतोष कुमार सभी बीएलओ एवं पदाधिकारी,कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।