जिले में स्वच्छता पर डिजिटल नजर
जिले में स्वच्छता पर डिजिटल नजर जिले में स्वच्छता पर डिजिटल नजर जिले में स्वच्छता पर डिजिटल नजर जिले में स्वच्छता पर डिजिटल नजर जिले में स्वच्छता

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार समेत बिहार के सभी जिलों में अब सरकारी कार्यालयों की सफाई व्यवस्था पर डिजिटल निगरानी रखी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा "स्वच्छ बिहार पोर्टल" का शुभारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से जिला के प्रशासनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों की निगरानी, मूल्यांकन और रिपोर्टिंग की जाएगी। मुख्य सचिव ने इस पोर्टल को राज्य की एक दूरदर्शी पहल करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासनिक प्रणाली की दिशा में एक अहम कदम है। इस पोर्टल से स्क्रैप डिस्पोजल यानी अनुपयोगी सामग्री के निष्पादन की भी निगरानी की जाएगी, जिससे कार्यालयों का वातावरण अधिक व्यवस्थित और स्वच्छ बन सकेगा।
गुणवत्ता सुधारने का मिलेगा अवसर जिले के लिए यह पोर्टल कार्यालयों के कामकाज की गुणवत्ता सुधारने का अवसर प्रदान करेगा। सभी कार्यालयों में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी जो पोर्टल पर नियमित सफाई रिपोर्ट अपलोड करेंगे। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले तीन कार्यालयों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस पोर्टल से अब फाइलों के उचित रखरखाव से लेकर दैनिक स्वच्छता गतिविधियों का डिजिटल लेखा-जोखा रखा जाएगा। इससे न सिर्फ कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि सरकारी दफ्तरों का कार्य वातावरण भी सुधरेगा। स्वच्छ बिहार पोर्टल कटिहार के प्रशासनिक ढांचे को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए एक नई शुरुआत की ओर ले जा रहा है। यह पहल साफ-सुथरे और उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।