महिला की फेक आईडी बनाकर भेज दी फ्रेंड रिक्वेस्ट
Meerut News - मेरठ में एक महिला के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से अंजान लोगों को फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेजे जा रहे हैं। महिला ने तीन लोगों पर शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने...

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में एक महिला की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक आईडी बनाकर अंजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट व मैसेज भेजे जा रहे हैं। पीड़िता ने एक महिला समेत तीन लोगों पर शक जताते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तक्षशिला कालोनी निवासी महिला ने बताया कि उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट के माध्यम से कोई व्यक्ति अंजान नंबरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज भेज रहा है। इसका पता उन्हें तब चला, जब फोन पर मैसेज व फ्रेंड रिक्वेस्ट आनी शुरू हो गई। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई-कई एकाउंट तैयार कर दिए गए हैं, जिनमें कुछ एकाउंट पर घिब्ली एप्लीकेशन का प्रयोग कर उनके फोटो की डीपी लगाई गई है।
इसके बाद कुछ नंबरों से उन्हें धमकियां भी मिल रही है, जिसके बाद उनका परिवार परेशान है। महिला ने बताया कि उनके भाई का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। उन्हें शक है कि यह सब उसी कारण उनके साथ किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा परेशान हो सके। महिला ने एक महिला समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ शीलेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।