गंगनहर पटरी पर दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
Meerut News - मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर मंगलवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों की पहचान की और परिजनों को सूचना दी।...

मेरठ/जानी। जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग स्थित चड्ढा पब्लिक स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों मंगलवार देर रात तीन बजे रौंद डाला। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने दोनों युवकों की लाश को सड़क पर पड़े देखा, जिसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोनों युवक हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के खेड़ा गांव के रहने वाले थे। हापुड़ के पिलखुवा थानाक्षेत्र में खेड़ा निवासी अंकित पुत्र बिजेंद्र अपने फुफेरे भाई रवि पुत्र रामकुमार के साथ मंगलवार को जानी सिवाल खास में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
मंगलवार देर रात ही दोनों भाई बाइक से वापस घर के लिए निकले थे। देर रात करीब तीन बजे गंगनहर कांवड़ मार्ग स्थित चड्ढा पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे ही सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की जेब में मिले पहचान पत्र और मोबाइल फोन से शवों की शिनाख्त की। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने मृतक दोनों भाइयों के परिजनों को बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल के लिए दो टीम को लगाया गया है। गंगनहर कावड़ मार्ग नहीं थम रहे हादसे गंगनहर कांवड़ मार्ग पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गंगनहर पटरी पर हादसा न हो ऐसा कोई दिन नही जाता। ग्रामीणों का कहना है रोड पर रिफ्लेक्टर का अभाव होने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। ग्रामीण पटरी पर पथ प्रकाश होने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार देररात हादसे में दो युवकों की मौत हुई थी। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी वाहन चालक की पहचान के लिए टीम लगाई गई है। महेश कुमार राठौर, इंस्पेक्टर जानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।