Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCelebration of Lord Parshuram Jayanti by Brahmin Protection Association and Socialist Party

भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई

Varanasi News - वाराणसी में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। आचार्य कुंदन पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अरविंद गांधी ने वैदिक संस्कृति के प्रचार पर जोर दिया। सभी वक्ताओं ने भगवान परशुराम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 1 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई

वाराणसी। अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ और समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। आचार्य कुंदन पांडेय की अध्यक्षता में जैतपुरा स्थित कांग्रेस एस.के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरविंद गांधी के निजी सचिव राजकुमार सिंह के आवास यह आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ.अरविंद गांधी ने कहा कि भगवान परशुराम ने वैदिक संस्कृति का प्रचार किया। आचार्य कुंदन पाण्डेय ने कहा कि सभी को भगवान परशुराम के चरित्र और उनके पौराणिक इतिहास से सीख लेकर देश की विकास के लिए अग्रणी होना चाहिए। इस अवसर पर युगुल किशोर विश्वकर्मा, अमरनाथ यादव, रामानुज पांडेय, चंदन पांडेय, शशि वर्मा एडवोकेट, रमेश कनौजिया, शाहिना परवीन एडवोकेट, राकेश गुप्ता एडवोकेट आदि ने विचार व्यक्त किए।

राकेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें