Omkar Khand Pilgrimage Devotees Complete Sacred Journey on Akshaya Tritiya in Varanasi ओंकार खण्ड अंतर्गृही यात्रा में 108 शिवलिंगों की परिक्रमा, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsOmkar Khand Pilgrimage Devotees Complete Sacred Journey on Akshaya Tritiya in Varanasi

ओंकार खण्ड अंतर्गृही यात्रा में 108 शिवलिंगों की परिक्रमा

Varanasi News - वाराणसी में अक्षय तृतीया पर ओंकार खंड अंतर्गृही यात्रा का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने मत्स्योदरी तीर्थ से यात्रा आरंभ की और विभिन्न स्थलों से होते हुए आदिकेशव घाट पहुंचकर यात्रा का समापन किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 1 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
ओंकार खण्ड अंतर्गृही यात्रा में 108 शिवलिंगों की परिक्रमा

वाराणसी। अक्षय तृतीया पर काशी में ओंकार खंड अंतर्गृही यात्रा हुई। श्रीलाट भैरव काशी यात्रा मंडल की ओर से शिवभक्तों ने सुबह मत्स्योदरी तीर्थ से मार्जन कर यात्रा आरंभ की। ओमकारेश्वर, हड़हा सराय, कर्णघण्टा, जालपा, कबीरचौरा, महामृत्युंजय, नागकुआं, शैलपुत्री, पीलीकोठी, हनुमानफाटक, तेलियाना, कज्जाकपुरा, कोनिया होते हुए आदिकेशव घाट से पुनः ओमकारेश्वर मंदिर पहुंच कर यात्रा पूर्ण हुई। इस दौरान 108 शिवलिंगों की परिक्रमा की गई। संयोजक केवल कुशवाहा ने बताया कि यात्रा में धर्मेंद्र शाह, रितेश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, जयप्रकाश राय, अनुराग सेठ, आकाश शाह, गीता देवी, आशीष कुशवाहा, आनंद मौर्य, विनोद कुमार मारकुंडी, रामसहाय, सुशील सक्सेना, रुद्र अग्रहरि, कृष्णा यादव, केशरी कुमार राय, श्रेया, उत्तम, मुकेश राय ज्ञानदास वर्मा, गुनगुन, रानी देवी, राजू विश्वकर्मा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।