Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Arrest Two Gang Members for Illegal Arms Trade via Social Media

सोशल मीडिया पर हथियारों का सौदा करने वाले तस्कर गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो दिखाकर खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पांच पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद हुए। गिरोह के सदस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर हथियारों का सौदा करने वाले तस्कर गिरफ्तार

मेरठ। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर हथियारों की फोटो दिखाकर खरीद-फरोख्त करने गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और मैगजीन समेत कारतूस बरामद किए गए हैं। इस गिरोह को मुजफ्फरनगर का हथियार तस्कर पिस्टल उपलब्ध करा रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। वहीं, इन आरोपियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ लोगों को हाल फिलहाल में हथियारों की सप्लाई की है। हथियार खरीदने वालों की पहचान और धरपकड़ के लिए भी अलग से टीम लगाई गई है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए गिरोह का खुलासा किया।

बताया कि गिरोह के दो सदस्य मंगलवार को सरूरपुर में पुलिया के पास किसी युवक को पिस्टल बेचने पहुंचे थे। स्वाट टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी शिवलोकपुरी अंबेडकर रोड कंकरखेड़ा मेरठ और शाहवेज निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। दोनों के पास से .32 बोर की पांच पिस्टल और मैगजीन समेत बाइक बरामद की गई। इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 30 हजार में मुजफ्फरनगर के छोटू से पिस्टल खरीदते थे। इसके बाद इन पिस्टल की वीडियो-फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर सौदा करते थे। पिस्टल को 50 से 60 हजार रुपये में बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ सरूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आदित्य पर हत्या और कातिलाना हमले के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शाहवेज पर भी हत्या और बलवे समेत कई मुकदमे हैं। ------------------------------- छोटू और हथियार खरीदने वालों के पीछे टीम लगाई एसपी देहात ने बताया पुलिस की एक टीम को छोटू निवासी मुजफ्फरनगर के पीछे लगाया गया है। शाहवेज और आदित्य के मोबाइल का डाटा रिकवर कराया जा रहा है। पता किया जा रहा है कि किन लोगों ने हथियार गैंग से खरीदे थे। इनकी तलाश के लिए अलग से टीम लगाई गई है और फोरेंसिक लैब से मदद ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें