जादोपुर-मंगलपुर पुल के समीप से 42 कार्टन शराब जब्त, तस्कर फरार
- उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर की थी छापेमारी, शराब जब्त मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी के किनारे से 42 कार्टन शराब जब्त कर लिया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर वहां से फरार हो गए।...

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर बुधवार को जादोपुर-मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी के किनारे से 42 कार्टन शराब जब्त कर लिया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर वहां से फरार हो गए। मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंडक नदी के रास्ते शराब की बड़ी खेप जादोपुर -मंगलपुर पुल के समीप मंगाई गई है।सूचना मिलने के साथ ही उत्पाद टीम को छापेमारी के लिए भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान टीम ने नदी के किनारे से 42 कार्टन शराब विदेशी व वियर शराब को बरामद कर लिया।
तस्करों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने माधोपुर थाने के सरेया नरेन्द्र गांव से पांच लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर इसी गांव का हरेन्द्र पासवान है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़ा गया तस्कर चुलाई शराब बेंच रहा था। जिसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।