Investigation into Domestic Violence Case CCTV Footage Reviewed by Police पीड़िता का आवेदन बदलने के आरोप की इंस्पेक्टर ने की जांच, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsInvestigation into Domestic Violence Case CCTV Footage Reviewed by Police

पीड़िता का आवेदन बदलने के आरोप की इंस्पेक्टर ने की जांच

थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गयायल पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर मीरगंज पुलिस निरीक्षक कुमार वैभव बुधवार को फुलवरिया थाना पहुंचे। उन्होंने पीड़िता द्वारा थानाध्यक्ष पर लगाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 14 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पीड़िता का आवेदन बदलने के आरोप की इंस्पेक्टर ने की जांच

थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया जांच प्रतिवेदन एसडीपीओ हथुआ को सौंपा जाएगा फुलवरिया। एक संवाददाता पति के जानलेवा हमले में घायल पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर मीरगंज पुलिस निरीक्षक कुमार वैभव बुधवार को फुलवरिया थाना पहुंचे। उन्होंने पीड़िता द्वारा थानाध्यक्ष पर लगाए गए आवेदन में बदलाव के आरोप की जांच की। निरीक्षक ने घंटों तक थाने में रहकर थानाध्यक्ष जय हिंद यादव से विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की और थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। निरीक्षक कुमार वैभव ने बताया कि जांच प्रतिवेदन एसडीपीओ हथुआ को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि करीब 14 दिन पहले पकौली बदो गांव में विशाल गुप्ता ने अपनी पत्नी पूजा देवी पर चाकू से गर्दन पर जानलेवा हमला किया था।

इस घटना के बाद घायल पूजा देवी ने फुलवरिया थाने में अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में पीड़िता ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने उसके द्वारा दिए गए आवेदन को बदल दिया है। इस संबंध में उसने एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता को लिखित शिकायत सौंपी थी। इसी आरोप की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक फुलवरिया आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।