Security Meeting Held to Combat Rising Theft at Banks and Jewelry Shops कुशेश्वरस्थान : बैंक व स्वर्ण व्यवसायी करें सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSecurity Meeting Held to Combat Rising Theft at Banks and Jewelry Shops

कुशेश्वरस्थान : बैंक व स्वर्ण व्यवसायी करें सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता

बुधवार को थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों और सीएसपी संचालकों की एक बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा और निजी सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
कुशेश्वरस्थान : बैंक व स्वर्ण व्यवसायी करें सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता

एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों और विभिन्न बैंक के सीएसपी संचालकों एवं स्वर्ण व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। थाना अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैंक अधिकारियों सीएसपी संचालक तथा स्वर्ण व्यवसायियों से उनके प्रतिष्ठानों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष ने बैंक के अधिकारियों सीएसपी संचालक तथा स्वर्ण व्यवसायियों को अपने अपने प्रतिष्ठान में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा निजी सुरक्षा गार्ड रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बैंक, सीएसपी सेंटर तथा सोना चांदी के दुकान में लगातार अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।

इसलिए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क होना आवश्यक है। इस मौके पर पीएनबी के शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार, सीएसपी संचालक संतोष झा, विवेकानंद यादव, सुनील राय, प्रदीप कुमार राय, अविनाश कुमार के अलावा गौड़ी कांत मुखिया, स्वर्ण व्यवसाई अमित आनंद, दिलिप कुमार सोनी,मनीष कुमार, जीबछ साह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।