पथों की सफाई करने वाले एजेंसी पर नगर आयुक्त ने लगाया जूर्माना
पथों की सफाई करने वाले एजेंसी पर नगर आयुक्त ने लगाया जूर्मानापथों की सफाई करने वाले एजेंसी पर नगर आयुक्त ने लगाया जूर्मानापथों की सफाई करने वाले एजेंस

शहर की साफ-सफाई और नाले की सफाई का जायजा नगर आयुक्त ने लिया। इस दौरान गेवल बीघा मोड़ से चांदचौरा, विष्णुपद मंदिर, बंगाली आश्रम होते हुए गोदावरी रोड स्थित मां मंगला गौरी मंदिर रोड तक पैदल भ्रमण किया। वार्ड 36, 39, 41, 42 व 34 की प्रमुख सड़कों का निरक्षण किया। एजेंसी द्वारा मार्च से कार्य संपादित किया जा रहा है जिसे नगर आयुक्त ने संतोषजनक नहीं पाया। 25 से 35 प्रतिशत तक विपत्र में की कटौती निरक्षण के दौरान कई जगह गंदगी मिली। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने 21 स्थानों पर जाकर जहां कचरा गिरा हुआ था उसे ऐप पर अपलोड किया।
साथ ही एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी कि अगर कार्य प्रणाली में दो से तीन दिन में सुधार नहीं आता है तो इकरारनामा रद्द करते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल के लिए पेनल्टी एजेंसी पर लगाई जा रही है। एजेंसी के समर्पित मैनुअल स्वीपिंग के विपत्र में पहले 15 दिन का 100 प्रतिशत व माह के अंतिम 15 दिनों के विपत्र में 35 प्रतिशत दंडात्मक शुल्क लगाते हुए कटौती की गई। साथ में मैकेनिकल स्वीपिंग के विपत्र में 25 प्रतिशत राशि की कटौती की गई। एजेंसी द्वारा सभी मैकेनिकल स्वीपिंग की गाड़ियों में दो जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं, जिसमें एक निगम द्वारा लगाया गया है और एक एजेंसी द्वारा। दोनों के तुलनात्मक विवरणी के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया की जाती है। एजेंसी ने आश्वस्त किया कि कार्य प्रणाली में सुधार लाया जाएगा। मई से सुधार लागू कर दिया गया है। नाले की सफाई को भी देखा नगर आयुक्त ने नाले की सफाई के कार्यों को देखा। वार्ड 22 और वार्ड 41 में नाले की सफाई की धीमी गति को लेकर नाले की सफाई करने वाली एजेंसी से स्पष्टीकरण की मांग की है। एजेंसी ने बताया कि गया कि शादी-विवाह को लेकर कर्मचारी मिलने में कठिनाई हो रही थी। अब से पर्याप्त मात्रा में लेबर उपलब्ध हैं और नाले की सफाई तय समय सीमा में पूर्ण करा ली जाएगी। नगर आयुक्त ने सभी जमादारों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से नालों की सफाई कराएं। ताकि समय सीमा के अंदर सफाई का कार्य समाप्त हो सके। किसी भी तरह के जलजमाव की शिकायत मिलने पर पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लोक सफलता पदाधिकारी मोनू कुमार, शुभम कुमार व चंद्रमोहन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।