दो थानों की पुलिस ने दस वारंटियों को गिरफ्तार किया
डुमरांव और कोरानसराय पुलिस ने दस वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें डुमरांव के संजय कुमार, मोहम्मद मोती, और अन्य शामिल हैं। सभी पर कोर्ट द्वारा वारंट जारी था। कोरानसराय पुलिस ने नाजिरगंज से प्रमोद...

डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय अनुमंडल के डुमरांव और कोरानसराय पुलिस ने कांडों में फरार चल रहे दस वारंटियों को पकड़ने में सफलता पाई है। डुमरांव पुलिस के अनुसार पकड़े गए वारंटियों में डुमरांव के रहने वाले संजय कुमार, मोहम्मद मोती, संजय राम पासी के अलावा एकौनी गांव निवासी अमर बहादुर सिंह, मुंगासी गांव के जमुना गोंड, कन्हैया राम और मिश्रवलिया गांव निवासी सोमारू राम शामिल है। पुलिस ने बताया कि सभी वारंटियों पर कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। जिसके आलोक में पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। वहीं कोरानसराय पुलिस ने नाजिरगंज गांव से तीन वारंटियों को पकड़ा।
जिसमें प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव सहित एक अन्य बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसे लेकर कोर्ट ने वारंट निर्गत कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।