Training Session for ASHA Workers on FPLMIS App Enhances Family Planning Services आशा कार्यकर्ताओं को एफपीएलएमआईएस ऐप का दिया प्रशिक्षण, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTraining Session for ASHA Workers on FPLMIS App Enhances Family Planning Services

आशा कार्यकर्ताओं को एफपीएलएमआईएस ऐप का दिया प्रशिक्षण

भगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें डॉ. दिलीप कुमार ने एफपीएलएमआईएस ऐप के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। इस ऐप का उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित डेटा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 14 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
आशा कार्यकर्ताओं को एफपीएलएमआईएस ऐप का दिया प्रशिक्षण

भगवानपुर, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शुरू किए गए एफपीएलएमआईएस ऐप के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करना था। डॉ. राम कृष्ण ने कहा कि अब आशा कार्यकर्ताओं को अब अपना कार्य एफपीएलएमआईएस ऐप के माध्यम से करना होगा। यह ऐप उन्हें अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित डेटा को आसानी से दर्ज करने और उसका विश्लेषण करने में मदद करेगा। बीसीएम (ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर) सिन्धु कुमारी और परिवार नियोजन परामर्शदाता नियति मिश्रा ने संयुक्त रूप से सभी आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन में एफपीएलएमआईएस ऐप को इंस्टॉल कराया।

इसके साथ ही, पिरामल फाउंडेशन की टीम से पीएल और गांधी फेलो ने ऐप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को आशा कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से साझा किया। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने कहा सब कुछ डिजिटल हो रहा हैं। हमारी आशा कार्यकर्ता भी उस ओर बढ़ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।