हर बैंक को कम से कम तीन पीएमएफएस लोन देने का लक्ष्य
मदनपुर में बुधवार को आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एलडीएम आनंद वर्धन सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थि

मदनपुर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एलडीएम आनंद वर्धन सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। एलडीएम ने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण पेंशन योजना, मुद्रा लोन और किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बैंक को वर्ष में कम से कम तीन पीएमएफएस लोन लाभार्थियों को देना अनिवार्य है। शाखा प्रबंधकों से लोन वितरण में देरी के कारणों और लंबित आवेदनों की स्थिति पर जानकारी ली गई। बैठक में जीविका महिला समूहों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रदान करने पर भी जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। बीडीओ ने बैंकों को निर्देश दिया कि नीलाम पत्र से संबंधित रजिस्टर 9 और 10 का मिलान कर राशि वसूल चुके ग्राहकों को तुरंत एनओसी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों का सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है और निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करना आवश्यक है। बैठक में बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा, जीविका बीपीएम ममता कुमारी, पीएनबी शाखा प्रबंधक अविनाश राय, एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।