भारत में बनी इस कार ने जापान क्रैश टेस्ट में मारी बाजी! सेफ्टी में मिले 4-स्टार, कीमत सिर्फ ₹7.50 लाख
भारत में बनी मारुति की फ्रोंक्स कार ने जापान क्रैश टेस्ट में बाजी मार ली है। इस कार ने जापान NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार हासिल किए हैं। भारत में इसकी कीमत सिर्फ 7.50 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए इसकी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट देखते हैं।

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए यह एक गर्व का मौका है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने हाल ही में जापान NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्टार की रेटिंग हासिल की है। ये कार पूरी तरह से भारत में बनी है। इस कॉम्पैक्ट SUV ने कुल 193.8 में से 163.75 अंक (84%) हासिल किए हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर इस टेस्ट में फ्रोंक्स (Fronx) ने क्या कमाल किया है।
सुरक्षा के दो पहलुओं में हुआ मूल्यांकन:
1- प्रिवेंटिव सेफ्टी (रोकथाम सुरक्षा) – 92% स्कोर
फ्रोंक्स (Fronx) ने इस सेक्शन में 85.8 में से 79.42 अंक हासिल किए। ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (Autonomous Emergency Braking-AEB) की बात करें तो इसमें पैदल यात्री (दिन व रात) और साइकिलिस्ट की सेफ्टी के लिए इसे 5/5 अंक मिले हैं। लेन डिपार्चर प्रिवेंशन असिस्टेंस (Lane Departure Prevention Assist) में भी इसने पूरे 5/5 अंक हासिल किए हैं।
वहीं, हाई परफॉर्मेंस हेडलाइट्स (High-Performance Headlights) में इसे 4/5 अंक मिले हैं। पेडल मिसएप्लीकेशन प्रिवेंशन (Pedal Misapplication Prevention) में इसे 4/5 अंक मिले हैं। इसका मतलब फ्रोंक्स (Fronx) में टेक्नोलॉजी की मदद से टक्कर से पहले ही खतरे को पहचानने और बचाने की क्षमता काफी बेहतर है।
2- कॉलिजन सेफ्टी (टक्कर सुरक्षा) – 76% स्कोर
इस सेक्शन में फ्रोंक्स (Fronx) ने 100 में से 76.33 अंक हासिल किए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसे 52.29 अंक और पैदल यात्री सुरक्षा के लिए 24.05 अंक मिले हैं।
टेस्ट्स में प्रदर्शन
इस एसयूवी ने फ्रंटल और साइड क्रैश टेस्ट में 5/5 अंक हासिल किए हैं। वहीं, पैदल यात्री की टांग सुरक्षा के लिए 5/5 अंक मिले हैं। रीयर-एंड क्रैश (गर्दन की सुरक्षा) में इसने 4/5 अंक हासिल किए हैं। पैदल यात्री की सिर की सुरक्षा के लिए इसे 3/5 अंक मिले हैं। ये सारे टेस्ट 55kmph की अधिकतम स्पीड पर किए गए।
मेड-इन-इंडिया फ्रोंक्स का गौरव
फ्रोंक्स (Fronx) पूरी तरह भारत में बनती है और यह बलेनो (Baleno) के बाद जापान को एक्सपोर्ट की जाने वाली दूसरी मारुति (Maruti) कार है। इसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इंजन ऑप्शन
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर CNG और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।
जापानी वैरिएंट में क्या खास है?
जापानी वैरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 4WD और 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है।
इस टेस्ट के बाद फ्रोंक्स (Fronx) ने साबित कर दिया है कि भारत में बनी गाड़ियां अब सेफ्टी के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी खरी उतर रही हैं। जापान जैसे सख्त मानकों वाले देश में 4 स्टार हासिल करना न सिर्फ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बल्कि पूरे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अगर आप भी एक सेफ और स्टाइलिश कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं, तो आप मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के बारे में विचार कर सकते हैं। (p.c-htauto)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।