शहीद आशाराम की प्रतिमा के पास सफाई कराने की मांग
रुड़की, संवाददाता। अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा के पास गंदगी फैलाने पर त्यागी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा

अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा के पास गंदगी फैलाने पर त्यागी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल से सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। त्यागी समाज रुड़की के उपाध्यक्ष और भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी ने बताया कि डीएवी तिराहे पर वीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा लगी है। प्रतिमा स्थल के पास ही सरकारी नल है, जिसपर कुछ ड्राइवर अपनी गाड़िया धो कर वहां गंदगी फैलाते हैं। इसके अलावा कई बार देर रात को कुछ असामाजिक तत्व वहां बैठकर शराब भी पीते हैं। कई बार कहने के बावजूद नगर निगम के सफाईकर्मियों द्वारा भी प्रतिमा स्थल के आसपास नियमित सफाई नहीं की जाती है। प्रतिमा के सामने नल लगा होने से भी वहां गंदा पानी बहता रहता है। उन्होंने इन बातों से विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल को अवगत कराकर प्रतिमा स्थल के आसपास नियमित साफ सफाई कराने और नल बराबर में शिफ्ट कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।