Eco Club for Mission Life Reorganized in Schools to Promote Environmental Awareness छात्रों को पर्यावरण को ले किया जाएगा जागरूक, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEco Club for Mission Life Reorganized in Schools to Promote Environmental Awareness

छात्रों को पर्यावरण को ले किया जाएगा जागरूक

बेतिया में प्रत्येक स्कूल में 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ' का पुनर्गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनाना है। इस क्लब के माध्यम से छात्रों को जलवायु...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 29 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को पर्यावरण को ले किया जाएगा जागरूक

बेतिया, बेतिया कार्यालय । प्रत्येक स्कूल में ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का पुनर्गठन किया जायेगा। स्कूली छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षा के प्रति संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल तेज की गई है। ऐसा करने के उद्देश्य से जाना है। इसको लेकर इसके पुनर्गठन की कवायद तेज कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ साथ ऐसी गतिविधियां को बढ़ावा देना और परिणाम दायक बनाने का कार्य नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य है। यह क्लब छात्र- छात्राओं,शिक्षकों और समुदाय को एक मंच पर लाने से जुड़ी एक रचनात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि कि इको क्लब छात्र छात्राओं को पर्यावरण संबंधी मुद्दों,जैसे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता के नुकसान आदि के बारे में जागरूक करना है। डीईओ ने यह भी बताया कि इको क्लब के माध्यम से छात्र- छात्राओं को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नियमित रूप से पेड़ लगाने, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, और ऊर्जा का सही उपयोग जैसे मौलिक जरूरतों को आदत में शामिल करना है। इस क्लब का मूल कार्य समाज और बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है, ताकि सब लोग अपने आसपास के वातावरण को बचा सकें। स्कूल स्तर पर गठित इको क्लब रहेंगे 20 सदस्य: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक स्तर से जारी पत्र में बताया गया है कि स्कूल स्तर पर गठित इको क्लब फॉर लाइफ में 20 सदस्य शामिल किए जाएंगे। इनमें से 14 सदस्य संबंधित स्कूल के बाल संसद से चुने जाएंगे।शेष छह सदस्य स्कूल के प्रधानाध्यापक की अनुशंसा पर चुने जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बीते सप्ताह इको क्लब फॉर लाइफ को लेकर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से कार्यक्रम, उसके लिए बने पोर्टल और संबंधित गतिविधियों की ट्रेनिंग ऑनलाइन तौर पर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।