स्कूलों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं
घोघरडीहा में निजी विद्यालय अभिभावकों से आधुनिक शिक्षा का वादा करते हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों में फिसड्डी हैं। अधिकांश स्कूलों में आग बुझाने के उपकरण नहीं हैं, जिससे बच्चों के लिए खतरा बढ़ता है।...

घोघरडीहा। निजी विद्यालय वाले अभिभावकों से उनके बच्चों को आधुनिक शिक्षा व तकनीकी के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की बात कहते हैं। इसके लिए हर स्कूल में वाई फाई व प्रोजेक्टर भी लगाया जा रहा है। हर निजी विद्यालय में कंप्यूटर लैब बने हुये है। जिसके एवज में अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने में स्कूल प्रबंधन पीछे भी नहीं रहता है। परंतु सुरक्षा के मानक पर निजी स्कूल फिसड्डी साबित हो रहे हैं। अधिकतर निजी स्कूलों में आग से बुझाने का सिलिंडर या यंत्र नहीं है। जबकि शॉर्ट सर्किट के माध्यम से आग कभी भी भयंकर रूप ले सकती है। बड़े बच्चे अपना बचाव कर सकते हैं। परंतु छोटे मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ सकते है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गिने चुने प्राइवेट स्कूलों ने अग्निशमन से अनापत्ति प्रमाण लिया है। अधिकारियों ने बताया कि निजी स्कूल से संपर्क स्थापित कर अनापत्ति प्रमाण लेने के लिए कई बार कहा गया है। परंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अनापत्ति प्रमाण देने से पूर्व अग्निशमन विभाग के अधिकारी स्कूल का दौरा करते हैं। सभी मानकों को देखते हैं। इसके बाद अनापत्ति प्रमाण दिया जाता है। जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए सिलेंडर की कीमत कम से कम तीन हजार रुपये की होती है। यह इसके लिए अलग -अलग वेंडर होते हैं। इसमें एक ड्राई केमिकल का सिलेंडर होता है। इसकी कीमत सबसे कम तीन हजार रुपये की होती है। इसे हर साल भरवाना पड़ता है । इसके बाद सीओ -2 सिलेंडर आता है। यह कम से कम सात हजार रुपये का आता है। यह लंबे समय तक चलता है। इसके बाद अन्य कई तरह के उपकरण आते हैं। वहीं शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुछ निजी स्कूलों ने अपने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है। जिसमें से कुछ का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शेष अभी प्रक्रिया में है। लगभग हर स्कूल में अपना एक छोटा सा किचन है। जिसमे स्कुल के स्टॉफ के लिए चाय, पानी, नाश्ता बनता है। इन स्कूलों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ एसी भी लगाया है। ऐसे में यहां आग से बचाव के उपकरण बेहद जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।