Tragic Road Accident Claims Lives of Grandmother and Granddaughter Returning from Purnagiri पूर्णिगिरि से लौटते हादसे में मृत दादी-नातिनी के शव देख कोहराम, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Road Accident Claims Lives of Grandmother and Granddaughter Returning from Purnagiri

पूर्णिगिरि से लौटते हादसे में मृत दादी-नातिनी के शव देख कोहराम

Agra News - पूर्णागिरि धाम से लौटते समय एक सड़क हादसे में दादी और उनकी नातिन की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और दोनों के शवों को देखकर लोग रो पड़े। अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व विधायक और अन्य प्रमुख लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 29 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिगिरि से लौटते हादसे में मृत दादी-नातिनी के शव देख कोहराम

माँ पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौटते समय सड़क हादसे में हुई दादी एवं नातिन की मौत से यहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की शाम को परिवारी जन दादी और नातिन के शवों को लेकर सिढ़पुरा पहुंचे। यहां दोनों के शवों को देख लोग रो पड़े। माता पूर्णिगिरि से लौटते समय खटीमा क्षेत्र में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। सूचना पर परिवार के अन्य लोग खटीमा पहुंच गए। मंगलवार को दोनों के शवों को लेकर एम्बुलेंस जैसे ही उनके घर मोहल्ला इंद्रा नगर पहुंची तो लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों का शाम को अंतिम संस्कार किया गया। यहां गुड्डो देवी का अंतिम संस्कार उनके पति महेन्द्र पाल ने किया जबकि नातिन आशी का अंतिम संस्कार उसके छोटे भाई अथर्व ने किया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ दादी व नातिनी के अंतिम संस्कार के समय रो पड़ी। इस दौरान पूर्व विधायक ममतेश शाक्य समेत आसपास के प्रमुख लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।