भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
बगोदर में भाकपा माले ने झारखंड में अडाणीकरण के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला। किसान भवन से शुरू होकर बस स्टैंड तक पहुंचे, जहां नुक्कड़ सभा हुई। सभा में नारे लगाए गए जैसे 'झारखंड का खनिज हमारा है' और...

बगोदर, प्रतिनिधि। पूर्व घोषित राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बगोदर में भाकपा माले ने झारखंड राज्य के कॉरपोरेटीकरण (अडाणीखंड) करने के खिलाफ मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर समूचे बगोदर बाजार तक भ्रमण किया और बस स्टैंड पहुंचकर मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी। प्रतिवाद मार्च में शामिल लोगों के द्वारा झारखंड को छत्तीसगढ़ बनाना बंद करो, नक्सल के नाम पर आदिवासियों का खून बहाना बंद करो, अडाणी का यह खजाना नहीं, झारखंड का खनिज हमारा है, यहां की जमीन हमारी है, यहां का रोजगार हमारा है, नौकरियों पर नहीं, निजीकरण पर रोक लगाओ, लेबर कोड को रद्द करो, मोदी सरकार होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे। बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्शेकदम पर झारखंड को अडाणीकरण करना चाहती है। यहां के जल जंगल जमीन को आदिवासियों तथा झारखंडियों से छीन लेना चाहती है। इसका मुख्य उदाहरण गोड्डा का अडाणी पावर प्लांट है। जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए लेकिन नौकरी और मुआवजा नहीं मिला। कहा कि 17 सूत्री मांगों को लेकर 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल ऐतिहासिक होगी। उक्त प्रतिवाद मार्च और सभा में मुख्य रूप से माले केंद्रीय कमेटी सदस्य नीरज कुमार, किसान महासभा नेता पूरन महतो, इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, पूरन कुमार महतो, महेंद्र रमन, सत्येंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, हेमलाल महतो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।