वाराणसी जा रही अनुबंधित बस में लगी आग, बचे यात्री
Azamgarh News - आजमगढ़ से वाराणसी जा रही डॉ. अंबेडकर डिपो की अनुबंधित बस में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। सभी 45 यात्री सुरक्षित बच गए, लेकिन एक यात्री का सामान जल गया। बस चालक और परिचालक की तत्परता से सभी यात्री...

आजमगढ़, संवाददाता। आजमगढ़ से वाराणसी जा रही डॉ.. अंबेडकर डिपो की अनुबंधित बस में मंगलवार की सुबह इंजन में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। एक यात्री का बैग में रखा सामान जल गया। डॉ. अंबेडकर डिपो की अनुबंधित बस मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई। बस बिलरियागंज निवासी चंद्रशेखर पांडेय की है। परिचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे बस जब चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहांव ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। तभी बस के इंजन में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इस पर चालक ने बस रोक दी और तत्काल परिचालक को अवगत कराया। बस परिचालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतारा। आननफानन में सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। जल्दबाजी में एक यात्री का बैग बस में ही छूट गया। बस के खाली होते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस धू-धू कर जलने लगी। खबर मिलते ही चोलापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्र्रिगेड को भी बुला लिया गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। डा. अंबेडकर डिपो के एआरएम बीआर गौतम ने बताया कि बस चालक और परिचालक की सतर्कता से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।