फाइनल में बराबरी पर रहे बैढ़न और बीजपुर
Sonbhadra News - बीजपुर के अंबेडकर नगर में म्योरपुर ब्लाक की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बैढ़न और बीजपुर के बीच हुआ। दोनों टीमें 66-66 रन बनाकर बराबरी पर रहीं। मक्कुल खान को मैन ऑफ द सीरीज और मोहम्मद नफीस को...
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लाक के डोडहर ग्राम पंचायत के अंबेडकर नगर में चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बैढ़न मध्य प्रदेश और बीजपुर की टीम बराबरी पर रही। दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया तथा संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीजपुर की टीम निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट खोकर 66 रन बनाई। जवाब में उतरी बैढ़न की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 66 रन बना कर रोचक मुकाबला ड्रा हो गया। बीजपुर की ओर से मक्कुल खान ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए तथा विनोद ने 19 गेंद पर 21 रनों का सहयोग दिया।
बैढ़न की ओर से मोहम्मद नफीस ने 27 गेंद पर 52 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मक्कुल खान को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में सैमसंग का मोबाइल दिया गया। मुकाबला टाई होने के कारण दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों टीमों को 10500 तथा 10500 इनाम राशि के रूप में दिया गया। अंपायरिंग की भूमिका सियाराम भारती तथा ऋतिक तिवारी ने निभाई। कमेंट्री की भूमिका रामदयाल तथा ऑनलाइन स्कोरिंग की भूमिका मुकेश पाल ने बखूबी निभाई। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, पवन सुक्लेश, नारायण दास गुप्ता, गोपाल दास गुप्ता, अभिषेक सिंह, राकेश दुबे, गोविंद गुप्ता, राम भजन, रामनारायण भारती आदि मौजदू रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।