एसएचओ और दरोगा सस्पेंड, रुपए लेकर अवैध हथियार छोड़ने में जांच के बाद एसएसपी का ऐक्शन
यूपी के मेरठ में रुपए लेकर अवैध हथियार छोड़ने के मामले में जांच के बाद एसएसपी ने ऐक्शन लिया है। एसएसपी ने एसएचओ और दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामला डीआईजी तक पहुंचा था।
यूपी में मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मंगलवार रात भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एसएचओ मवाना विशाल श्रीवास्तव और दरोगा सतेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। दोनों पर रुपये लेकर अवैध हथियार छोड़ने का आरोप था। मामला डीआईजी तक पहुंचा, जिन्होंने जांच के आदेश दे दिए। जांच में आरोप सही मिलने पर मंगलवार रात कार्रवाई की गई।
लालकुर्ती पुलिस व स्वॉट टीम ने हाल ही में चेकिंग के दौरान सठला निवासी शारिब, हैदर खान और उवैद खान को गिरफ्तार किया था। उन पर कारतूस तस्करी का आरोप था। वह शूटिंग रेंज में प्रयुक्त होने वाले कारतूसों को घातक बनाकर सप्लाई करते थे। शारिब सठला के मदरसे में पढ़ रहा था। इसलिए सठला में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। रविवार शाम को चौकी प्रभारी सठला सतेंद्र कुमार ने सठला में करीब 12 से 15 घर खंगाले। यहां से काफी लोगों को हिरासत में लिया गया। एक युवक से अवैध बंदूक तक बरामद हुई लेकिन सीओ सौम्या अस्थाना के जाते ही रुपये लेकर बंदूक को लौटा दिया गया। बरामद कारतूस छोड़ने के लिए भी रुपये की मांग की गई। इस बात की शिकायत किसी ने डीआईजी कलानिधि नैथानी से कर दी और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए।
यूपी में मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मंगलवार रात भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एसएचओ मवाना विशाल श्रीवास्तव और दरोगा सतेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। दोनों पर रुपये लेकर अवैध हथियार छोड़ने का आरोप था। मामला डीआईजी तक पहुंचा, जिन्होंने जांच के आदेश दे दिए। जांच में आरोप सही मिलने पर मंगलवार रात कार्रवाई की गई।
लालकुर्ती पुलिस व स्वॉट टीम ने हाल ही में चेकिंग के दौरान सठला निवासी शारिब, हैदर खान और उवैद खान को गिरफ्तार किया था। उन पर कारतूस तस्करी का आरोप था। वह शूटिंग रेंज में प्रयुक्त होने वाले कारतूसों को घातक बनाकर सप्लाई करते थे। शारिब सठला के मदरसे में पढ़ रहा था। इसलिए सठला में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। रविवार शाम को चौकी प्रभारी सठला सतेंद्र कुमार ने सठला में करीब 12 से 15 घर खंगाले। यहां से काफी लोगों को हिरासत में लिया गया। एक युवक से अवैध बंदूक तक बरामद हुई लेकिन सीओ सौम्या अस्थाना के जाते ही रुपये लेकर बंदूक को लौटा दिया गया। बरामद कारतूस छोड़ने के लिए भी रुपये की मांग की गई। इस बात की शिकायत किसी ने डीआईजी कलानिधि नैथानी से कर दी और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए।
|#+|
जांच में आरोप सिद्ध हो गए, जिसके बाद मंगलवार रात एसएचओ मवाना विशाल श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अफसरों के आदेश पर मवाना में आईपीएल में सट्टा लगाए जाने की शिकायत पर जांच कराई गई थी। आरोप है कि इसमें भी खेल किया गया था। सुविधा शुल्क लेकर काफी आरोपियों को छोड़ दिया गया था। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने एसएचओ व दरोगा को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।