करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी झुलसी
Barabanki News - असंद्रा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव में एक युवक की मौत टेबल फैन में करंट आने से हो गई। घटना के समय युवक पंखा लगा रहा था और उसकी पत्नी करंट से झुलस गई। परिजन घायल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक...

असंद्रा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव में हुआ हादसा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रामसनेहीघाट। असन्द्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। टेबल फैन में करंट आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक घर में पंखा लगा रहा था। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। घटना असन्द्रा थाना क्षेत्र के सड़वा गांव की है। सड़वा गांव के निवासी अखिलेश कुमार वर्मा (29) अपने घर में टेबल फैन को चालू करने के लिए प्लग में लगा रहा था।
प्लग लगाते समय उसका हाथ फैन पर था। प्लग लगते ही अखिलेश को करंट का तेज झटका लगा और वह चीखते हुए गिरकर बेहोश हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी उसे बचाने दौड़ी। उसने जैसे ही अखिलेश को पकड़ा वह भी करंट की चपेट में आ गई और मामूली रूप से झुलस गई। परिजन दोनों को लेकर आनन-फानन में सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अचानक हुए हादसे से अखिलेश के घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ पीड़ित परिवार के घर पर जुटी रही। घटना को लेकर सभी हतप्रभ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।