दोस्तों के साथ घूमने निकले 4 दोस्त पहुंचे हवालात, हरिद्वार में कार से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया कि मंगलवार की रात एक कार में सवार चार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दोस्तों के साथ घूमने को निकले चार दोस्तों को हवालात की हवा खानी पड़ गई। रात के अंधेरे में कार से स्टंटबाजी कर रहे चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस का जोरदार सख्त ऐक्शन हुआ है। हरिद्वार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया हे।
हरिद्वार के भेल के मार्ग पर कार से स्टंट करने वाले चार आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। । स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया कि मंगलवार की रात एक कार में सवार चार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसके बाद पुलिस ने बुधवार को कार नंबर की मदद से पहचान कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मेाहन भंडारी ने बताया कि कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी फ्लेट निवासी क्लेमन्टाउन देहरादून, आर्यन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता, हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता, दोनों निवासी निवासी जनकनगर थाना जनकनगर जिला सहारनपुर यूपी और गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी मकान नंबर 141 मोहल्ला बानसौ गैट वाल्मीकि चौक थाना सीटी करनाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि पुलिस की ओर से विशेषकर रात को चेकिंग अभियान चलाया जाता है। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाता है। एसएसपी डोभाल कहते हैं कि संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्त को बढ़ा जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।