बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ उठाएं
Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि 2025-26 में यूपी के सभी जनपदों में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना लागू होगी। इस योजना में अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। किसान विभिन्न...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने किसानों को अवगत कराया कि वर्ष 2025-26 में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजना लागू की गई है। योजना में अनुदान का भुगतान डीबीटी के जरिए किया जाएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम जैसे संरक्षित खेती (पॉली हाउस, शेडनेट हाउस), मशरूम यूनिट, राइपनिंग चैम्बर, कोल्ड स्टोरेज, प्री कूलिंग यूनिट, कोल्ड रूम, प्याज भण्डार गृह, ट्रैक्टर (अप टू 20 बीएचपी), पावर ट्रिलर, प्लाण्ट हेल्थ क्लीनिक आदि का लाभ हासिल किया जा सकता है। इच्छुक किसान प्रोजेक्ट 3 प्रतियों में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी राजकीय उद्यान गोरखपुर में किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टबेस इस कार्यक्रम की स्वीकृति निदेशालय उद्यान, लखनऊ से सम्बन्धित प्रोजेक्ट के परीक्षण के बाद मिलेगी। इसके तहत योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।