50 thousand rupees were demanded as bribe in Bareilly Kanoongo arrested red handed while taking the first installment 50 हजार मांगी थी रिश्वत, पहली किश्त लेते रंगेहाथ कानूनगो गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम का ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News50 thousand rupees were demanded as bribe in Bareilly Kanoongo arrested red handed while taking the first installment

50 हजार मांगी थी रिश्वत, पहली किश्त लेते रंगेहाथ कानूनगो गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम का ऐक्शन

यूपी के बरेली में कानूनगो ने जमीन की पैमाइश के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन दस हजार रुपये की पहली किश्त लेते समय ही उसे एंटी कप्शन टीम रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। कानूनगो पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार मांगी थी रिश्वत, पहली किश्त लेते रंगेहाथ कानूनगो गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम का ऐक्शन

बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कानूनगो ने जमीन की पैमाइश के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन दस हजार रुपये की पहली किश्त लेते समय ही उसे पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम रिठौरा से नवाबगंज के गांव मुड़िया तेली निवासी कानूनगो नरेंद्र पाल गंगवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। पूरन लाल ने बताया कि उन्होंने रिठौरा स्थित खाता संख्या 602 के गाटा संख्या 462 और खाता संख्या 603 के गाटा संख्या 461 की कृषि भूमि की पैमाइश के लिए आवेदन किया था। मगर कानून गो ने रिश्वत लिए बिना काम करने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत की तो इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में ट्रैप की योजना बनाई गई।

मंगलवार शाम को कानूनगो ने नरेंद्र पाल से रिठौरा में ईदगाह के निकट बुलाकर रिश्वत के दस हजार रुपये वसूल किए तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की रकम भी उसके कब्जे से बरामद हो गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:पतियों से धोखा पर 2 सहेलियों ने आपस में की शादी, बोलीं-पति-पत्नी की तरह रहेंगे

रिश्वत मांगे तो एंटी करप्शन में करें शिकायत

सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस प्रतिबद्ध है और जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया जा रहा है। अगर कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो उनके मोबाइल नंबर 9454405475 और प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली इकाई थाना के मोबाइल नंबर 9454401653 पर सम्पर्क कर सकते हैं।