यूपी में एक ही दिन 3 ओवरब्रिज हादसे, महाराजगंज में पुल का हिस्सा गिरा, कई मजदूर दबे
यूपी में एक ही दिन तीन ओवरब्रिज हादसे हुए हैं। सहारनपुर में 100 साल पुराना पुल हटाते समय क्रेन का वायर टूटने से जोरदार धमाके के साथ पूरा पुल रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। बिजनौर में निर्माण के दौरान दो गार्डर नीचे गिरने से हड़कंप मच गया। वहीं महाराजगंज में बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

यूपी में एक ही दिन तीन ओवरब्रिज हादसे हो गए। सहारनपुर में 100 साल पुराना पुल हटाते समय क्रेन का वायर टूटने से जोरदार धमाके के साथ पूरा पुल रेलवे ट्रैक पर जा गिरा तो बिजनौर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से दो गार्डर नीचे गिर पड़े। वहीं, महाराजगंज में बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। जिस समय हादसा हुआ कुछ मिनट पहले ही एक एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार में वहां से गुजरी थी। मलबे में आठ मजदूर दब गए। जेसीबी और स्थानीय मजदूरों की मदद से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर ओवरब्रिज के एक लेन पर काम चल रहा था। सोमवार आधी रात को रेल ट्रैक पर बन रहे ओवरब्रिज की छत के इस हिस्से की ढलाई अंतिम दौर में थी। मजदूर ऊपर ही थे कि ढाली गई छत अचानक भरभराकर गिर गई और आठ मजदूर मलबे के साथ नीचे आ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया। जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया गया। एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद ने पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी, फरेंदा में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
हादसे में हाथरस के योगेश पुत्र पूरन सिंह, योगेश पुत्र मंगल सिंह, अनिल पुत्र रविंद्र सिंह, सुरेंद्र पुत्र पूरन सिंह एवं बाल किशुन पुत्र भोला और बदायूं के रिंकू पुत्र राजवीर, लोनी पुत्र वीरेंद्र एवं धर्मपाल घायल हुए हैं।
डीएम अनुनय झा के अनुसार एनएच और निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बात कर घायल मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। हादसे की जांच एनएच द्वारा की जाएगी और यदि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर : निर्माणधीन ओवर ब्रिज के गार्डर गिरे, बड़ा हादसा टला
बिजनौर। बिजनौर-कोतवाली देहात रोड पर तालाब के पास 820 मीटर लंबे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान अचानक दो गार्डर गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होती देख मजदूर व ठेकेदार फरार हो गए। देर रात तक मौके पर हंगामा चलता रहा।
बिजनौर-कोतवाली देहात पर रोड पर एनएनएआई द्वारा तालाब के पास 820 मीटर लंबे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में काफी संख्या में मजूदर काम कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान करीब 20 फीट लंबे दो गाटर लोडर से रखे जा रहे थे। इस दौरान अचानक दो गिर गए। गार्डर गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया वहीं लोडर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे बाद मौके से मजदूर व ठेकेदार फरार हो गए। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। एसडीएम आशुतोष आर जैसवाल व सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम आशुतोष जैसवाल का कहना है कि ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान गार्डर गिरने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।