Tragic Bike Collision in Kudh Fatehgarh 7 Injured 7-Year-Old Dies बाइकों की भिड़ंत में सात घायल, उपचार के दौरान बच्चे की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Bike Collision in Kudh Fatehgarh 7 Injured 7-Year-Old Dies

बाइकों की भिड़ंत में सात घायल, उपचार के दौरान बच्चे की मौत

Sambhal News - सोमवार रात को कुढ़फतेहगढ़ के कोकावास पुल पर बाइकों की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। सभी को चन्दौसी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल सात वर्षीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में सात घायल, उपचार के दौरान बच्चे की मौत

थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के कोकावास पुल पर सोमवार की रात बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में सात लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेस से सभी को चन्दौसी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसमें से सात वर्षीय बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव रतनपुर बरेनी निवासी आदर्श पुत्र अमर सिंह बाइक से अपनी चाची निशा पत्नी अशोक, दादी सावित्री, भतीजा लवप्रीत पुत्र भूरे और अथर्व पुत्र अशोक को बाइक से लेकर चन्दौसी के मुंसिफ रोड अपनी ससुराल आ रहा था। उधर, सामने से दूसरी बाइक पर बिलारी थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी सौरभ पुत्र हरनाम सिंह अपने गांव के ही अरविंद के साथ चन्दौसी से गांव जा रहा था, जैसे ही वह सोमवार की रात नौ बजे कोकावास पुल के पास कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो दोनों की आमने-सामने बाइकों की भिड़त हो गई, जिसमें सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सभी को एंबुलेस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से आदर्श, निशा, लवप्रीत, सौरभ और अरविंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल लवप्रीत सात वर्ष पुत्र भूरे ने मुरादाबाद से दिल्ली ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। लवप्रीत की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।