ओवरहेड टैंक का धीमा निर्माण, सीडीओ ने जताई नाराजगी
Prayagraj News - जल जीवन मिशन के तहत सीडीओ हर्षिका सिंह ने बुधवार को कार्यों की समीक्षा की। गंगा प्रयागराज सर्फेस में 115 ओएचटी का निर्माण होना है, जिसमें से 5 पूर्ण हैं। सीडीओ ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई और...

जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की सीडीओ हर्षिका सिंह ने बुधवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी एजेंसियों से ओवरहेड टैंक (ओएचटी) निर्माण के बारे में जानकारी ली। गंगा प्रयागराज सर्फेस में 115 ओएचटी का निर्माण होना है। यमुनापार में 73 ओएचटी लगाया जाना है, जिसमें से पांच पूर्ण हैं और 33 लगभग तैयार हो चुके हैं। सीडीओ ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई और काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अफसरों ने बताया कि मेजा में जो फर्म काम कर रही है उसे 4344 किलोमीटर पाइप लाइन बिछानी है, जिसमें से 3768 किमी पाइप लाइन बिछ चुकी है।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं यमुनापार में 2329 किलोमीटर में से 1837 किमी पाइप लाइन बिछा ली गई है। वाटर ट्रीटमेंट का काम भी 80 फीसदी हो चुका है। इस काम के पूरा होने से शंकरगढ़, जसरा क्षेत्रों की जल समस्या दूर होगी। सीडीओ ने निर्देश दिया कि हर महीने 50 ट्यूबवेल का काम पूरा करें। जून तक जितना संभव हो जलापूर्ति प्रारंभ करने के लिए कहा। टीपीआई के टीम लीडर ने विवरण प्रस्तुत नहीं किया। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्हें पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, अधिशासी अभियंता जलनिगम प्रवीण कुट्टी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।