Teachers Self Care Team Provides 50 Lakh Support to Family of Deceased Teacher in Ballia दिवंगत महिला शिक्षामित्र के परिजन को 50 लाख की मदद, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTeachers Self Care Team Provides 50 Lakh Support to Family of Deceased Teacher in Ballia

दिवंगत महिला शिक्षामित्र के परिजन को 50 लाख की मदद

Balia News - बलिया जिले के पंदह ब्लाक में दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) द्वारा 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। टीएससीटी का यह प्रयास शिक्षकों और उनके परिजनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 14 May 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
दिवंगत महिला शिक्षामित्र के परिजन को 50 लाख की मदद

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के पंदह ब्लाक के संदवापुर की दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिवार को करीब पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। सहयोग शुरू करने के लिए मंगलवार को टीएससीटी की जिला टीम ने उनके भाई बलराम राय के शहर से सटे देवकली गांव में स्थित आवास पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। टीएससीटी प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है, जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक सहायता करती है।

पिछले माह प्रदेश भर के बीस परिवारों की सहायता की गई। इनमें प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपए मिले थे। इस माह 15 मई से फिर से सहयोग शुरू होगा। 20 दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के पति, पत्नी या किसी परिजन के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश के तीन लाख से अधिक सदस्य सहयोग करेंगे। इस बार सहयोग के लिए 15 मई को जारी हो रही सूची में दिवंगत रिंटू राय का परिवार भी शामिल है। हर संभव मदद का आश्वासन : टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षामित्र के घर पहुंची। यहां टीम ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की। विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करके सहयोग के लिए खाता संख्या समेत अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने परिजनों से बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सतीश सिंह, चंद्रशेखर पासवान, सतीश मेहता, सन्नी सिंह, संजय कन्नौजिया, लालजी यादव, संजीव मौर्य, राजेश राव, अंजनी मिश्र, अब्दुल अंसारी व सीताराम पांडे, पंदह ब्लाक टीम के अरुणकांत, घनश्याम यादव, दुर्गेश उपाध्याय के अलावा मुकेश उपाध्याय आदि थे। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिले में पहली बार किसी दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार की आर्थिक मदद कराने के लिए टीएससीटी की जिला टीम का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।