10 Discount on Property Tax Starts May 1st - Homeowners Can Benefit गृहकर पर 10 प्रतिशत की छूट 30 अप्रैल से, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News10 Discount on Property Tax Starts May 1st - Homeowners Can Benefit

गृहकर पर 10 प्रतिशत की छूट 30 अप्रैल से

Prayagraj News - इस वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 1 मई से 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि भवनस्वामी 31 जुलाई तक इस छूट का लाभ ले सकते हैं। यदि पिछले वर्ष का गृहकर बकाया है, तो ब्याज देना होगा। बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
गृहकर पर 10 प्रतिशत की छूट 30 अप्रैल से

चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर एक मई से 10 फीसदी छूट मिलेगी। नगर निगम प्रशासन ने 10 फीसदी छूट देने का आदेश जारी कर दिया है। भवनस्वामी 31 जुलाई तक छूट का लाभ ले सकते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष का गृहकर बकाया है तो भवनस्वामियों को नगर निगम अधिनियम के अनुसार बकाए पर ब्याज देना होगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि छूट का आदेश जारी करने के पहले पुराने शहरी क्षेत्र के 2.40 लाख भवनस्वामियों का गृहकर बिल पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। भवनस्वामियों को घर-घर बिल भी भेजा जाएगा। छूट का लाभ शहर के विस्तारित क्षेत्र के भवनस्वामियों को भी मिलेगा। इस बार उन इलाकों में गृहकर का बिल पहले वितरित किया जाएगा, जहां के भवनस्वामी पोर्टल का कम उपयोग करते हैं। भवनस्वामी गृहकर घर बैठे जमा कर सकते हैं। इसके के लिए बिलों पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। बिल जमा करने के लिए भवनस्वमियों को नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट www.allahabadmc.gov.in पर जाना होगा। साथ ही भवन स्वामी ऑनलाइन और नकदी बिल का भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों के कैश काउंटर 30 अप्रैल से पहले की तरह खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।