बच्चों ने तेंदुआ के बच्चे को बिल्ली समझ लिया। उन्होंने खेल-खेल में बच्चों ने उसे पंचायत घर के शौचालय में बंद कर दिया। बाद में जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इटावा सफारी पार्क और सेंचुरी विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऐसी भारी भीड़ उमड़ी कि पहुंचते ही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन फुल हो गई। चारबाग, आलम नगर, गोमती नगर से 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई लेकिन श्रद्धालुओं के दबाव के आगे जगह कम पड़ गई।
दुल्हन आई तो दूल्हे के दोस्त दूल्हे के पास पहले से बैठे थे। दुल्हन के घर वालों ने दोस्तों से हटने के लिए कहा तो दूल्हा नाराज हो गया। वह वहां से भाग निकला। रात भर उसकी तलाश हुई रिश्तेदारों और परिजनों ने ढूंढा। सुबह वह मिल गया तो पुलिस और परिजनों ने उसे समझाया।
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की सच्चाई जानने के लिए न्यायिक जांच आयोग सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा है। न्यायिक जांच आयोग भगदड़ की वजहों की तलाश करेगी। आयोग सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
समुदाय विशेष के इस आरोपी ने रविवार की दोपहर घर में घुसकर मासूमों के साथ गंदी हरकत की थी। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी बच्चियों के पिता के साथ काम करता था।
आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार को योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद उजागर की है। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने निदेशक आईसीडीएस को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को उजागार किया है। इस पत्र को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई। इस बीच प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने लखनऊ के राजकीय जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। उधर, आज महाकुंभ में सफाई का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।
राजधानी लखनऊ में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम में आग लग गई। आग की लपट देख अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए सात दमकम की गाड़ियां लगी हैं।
यूपी के देवबंद में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। चाकूबाजी में युवक की हत्या कर दी गई। एक युवक घायल है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी पकड़े गए, तो कुछ मुठभेड़ में मार गिराए गए। लेकिन 2 साल बाद भी सनसनीखेज हत्याकांड के तीन शूटर समेत 6 आरोपी फरार हैं। हत्याकांड के आरोपी फरार शूटरों में पांच-पांच लाख के इनामी साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं।
रविवार तक कुल 62.06 करोड़ आस्थावान स्नान कर चुके थे। श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को लगातार नौवें दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर धन्य हो गए। रविवार को रात आठ बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
पूर्व ये मामले प्रकाश में आने पर विभागीय जांच कराई गई थी। उसमें 130 करोड़ रुपये के गबन समेत कई अनियमितताएं सामने आईं। एसएसपी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने छह अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूपी में युवाओं को स्टार्टअप के लिए योगी सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी। सीएम योगी ने मदद का ऐलान करते हुए सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि स्टार्टअप शुरू करें।
यूपी बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षार्थियों से कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर अपनी हैंडराइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा में मेधावियों की कॉपी बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने ये निर्देश दिए हैं।
यूपी के हरदोई में स्कॉर्पियो की छत पर स्टंट और डांस का वीडियो वायरल हो गया। हरकत में आई पुलिस का बड़ा ऐक्शन लिया। नियमों का उल्लंघन में गाड़ी का चालान करने के साथ सीज कर दी। वहीं 11 हजार का चालान कर दिया।