Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Judicial Inquiry Commission reached Prayagraj Mahakumbh will know the truth of the stampede on Mauni Amavasya

प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा न्यायिक जांच आयोग, मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जानेगा सच्चाई

  • मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की सच्चाई जानने के लिए न्यायिक जांच आयोग सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा है। न्यायिक जांच आयोग भगदड़ की वजहों की तलाश करेगी। आयोग सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा न्यायिक जांच आयोग, मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जानेगा सच्चाई

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित की गई है सरकार की तरफ से गठित न्यायिक जांच आयोग सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा है। न्यायिक आयोग मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ मामले की सच्चाई जानेगा। आयोग जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।

दरअसल, महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई थी जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई थी। कई लोग घायल भी हुए थे। जांच के लिए योगी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया। हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय आयोग पूरे मामले की जांच कर रहा है। आयोग अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। इस महाकुंभ भगदड़ पर योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। भगदड़ लेकर योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी कई आरोप लगाए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भगदड़ में मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। सदन भी इस मामले को उठा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़: हाईकोर्ट ने कहा, न्यायिक आयोग की जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ के गुनाहगार कहीं छिपे हों, किसी पार्टी के हों, बख्शेंगे नहींः योगी

62.06 करोड़ आस्थावान स्नान कर चुके

आपको बता दें कि सनातन धर्म के इतिहास में सर्वाधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाले महाकुंभ में आस्था का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को लगातार नौवें दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर धन्य हो गए। रविवार को रात आठ बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसमें शनिवार तक स्नान करने वाले 60.74 करोड़ श्रद्धालुओं को जोड़ लिया जाए तो रविवार तक कुल 62.06 करोड़ आस्थावान स्नान कर चुके थे।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ

ऐसा पहली बार हो रहा है कि माघी पूर्णिमा बीतने के 11 दिन बाद इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 2.06 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। उसके बाद 13 फरवरी को 85.46 लाख और 14 फरवरी को 96.98 लाख लोगों ने डुबकी लगाई थी। उसके बाद 15 फरवरी से श्रद्धालुओं के आने की रफ्तार बढ़ी तो रविवार तक तांता लगा हुआ है। रविवार को भी पूरे दिन संगम क्षेत्र के काली मार्ग और गंगा पथ तो झूंसी जीटी रोड पर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है, लेकिन संगम में स्नान का उत्साह ऐसा है कि किसी के चेहरे पर शिकन तक नहीं पड़ रही। रविवार को सुबह आठ बजे तक 31.70 लाख, दस बजे तक 51.73 लाख, 12 बजे तक 70.92 लाख, दो बजे तक 87.73 लाख, चार बजे तक 1.03 करोड़ व छह बजे तक 1.18 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें