Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up board 10th 12th exam from today more than 54 lakh 37 thousand candidates no exam in prayagraj on the first day

यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं की परीक्षा शुरू, 54.37 लाख परीक्षार्थी; पहले दिन इस जिले में नहीं हो रहा एग्‍जाम

  • यूपी बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षार्थियों से कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर अपनी हैंडराइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना रोल नंबर लिखवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा में मेधावियों की कॉपी बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने ये निर्देश दिए हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुख्‍य संवाददाता, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं की परीक्षा शुरू, 54.37 लाख परीक्षार्थी; पहले दिन इस जिले में नहीं हो रहा एग्‍जाम

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा सोमवार से शुरू हाे गई हैं। इसमें 8140 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं शामिल होने हैं। महाकुम्भ में स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज जिले में पहले दिन परीक्षा नहीं हो रही है। यह परीक्षा नौ मार्च को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी।

बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षार्थियों से कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर अपनी हैंडराइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) लिखवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा में मेधावियों की कॉपी बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने यह निर्देश दिए हैं। नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए प्रत्येक 20 परीक्षार्थी की निगरानी के एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गई है। 40 परीक्षार्थियों तक दो और 41 से 60 तक तीन कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में जनसैलाब, दिल्‍ली से प्रयाग तक रेला; रेंग रहे वाहन

केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा कक्ष में नक्शा, चित्र या किसी तरह की ड्राइंग न रहे। पहले दिन सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। जबकि दो से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी और हाईस्कूल हेल्थकेयर का पेपर होगा। शासन ने साफ कर दिया है कि प्रत्येक केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। सभी 75 जिलों में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। शासन ने कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम, एसएसपी, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। अति संवेदनशील और संवेदनशील जिलों और केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी खासतौर से एसटीएफ, एलआईयू और स्थानीय पुलिस को दी गई है। 10वीं-12वीं की परीक्षा एकसाथ 24 फरवरी को शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। उधर, देरशाम बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ गूगल मीट कर परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

परीक्षा देने-प्रवेश पत्र के लिए घूसखोरी की शिकायत

यूपी बोर्ड की मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोर्ड परीक्षा में बैठने और प्रवेश पत्र जारी करने के लिए परीक्षार्थियों से अवैध धनराशि मांगे जाने की शिकायत मिली है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने या विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। इस प्रकार की शिकायत संज्ञान में आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करेंगे। साथ ही सूचित किया है कि बोर्ड परीक्षा-2025 से संबंधित किसी प्रकार की असत्य व भ्रामक अफवाह पर विश्वास न करें। केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp. edu. in, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल @ upboardpryj, फेसबुक पेज Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh तथा अन्य आधिकारिक स्रोत से निर्गत सूचनाएं या जानकारी प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें:ओटीएस योजना खत्‍म होते ही घर पहुंचेगी बिजली विभाग की टीम, होगा ये ऐक्‍शन

हाईस्कूल के 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर पर होगी

बोर्ड परीक्षा में 70 अंकों के हाईस्कूल के प्रश्नपत्रों को दो भागों में बांटा गया है। परीक्षार्थियों को 20 अंकों के प्रथम भाग बहु विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। दूसरा भाग 50 नंबर का वर्णनात्मक प्रश्नों का रहेगा, जिसका उत्तर पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार पारम्परिक उत्तर पुस्तिकाओं पर देना होगा। बोर्ड ने 2023 की हाईस्कूल परीक्षा से यह व्यवस्था लागू की थी।

तीन चरणों में भेजेंगे ओएमआर की काउंटरफाइल

हाईस्कूल परीक्षा में उपयोग होने वाली ओएमआर की काउंटरफाइल तीन चरणों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षा की काउंटरफाइल छह मार्च को, चार से नौ मार्च की परीक्षा की 12 मार्च को और 10 से 12 मार्च तक की परीक्षा की काउंटरफाइल 18 मार्च को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से कंप्यूटर फर्म को भेजी जाएगी। पेट्रोल-डीजल के लिए 55 लाख रुपये जारी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए नियुक्त सचल दल की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए 55,29,500 रुपये जारी किए गए हैं। बोर्ड के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर ये अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे प्रश्नपत्र

बोर्ड ने भाषा विषयों को छोड़कर अन्य सभी विषयों के प्रश्नपत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में छपवाएं हैं। इसलिए अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों को अलग से पेपर मांगने की आवश्यकता नहीं होगी। हाईकोर्ट के आदेश पर बोर्ड ने दो साल पहले यह व्यवस्था लागू की थी।

इस बार हुए नए इंतजाम

-सभी जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर मुख्य विषय के लिए प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त सेट की व्यवस्था।

- प्रश्नपत्र में केन्द्रवार कोडिंग की व्यवस्था ।

- परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण संबंधी आपत्तियां बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था।

- प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षकों की जिओ फेंसिंग उपस्थिति एवं मोबाइल एप/पोर्टल पर ऑनलाइन अंक अपलोड की व्यवस्था।

- प्रमाण पत्र सह अंकपत्र का मुद्रण वाटर प्रूफ और नहीं फटने वाले पेपर पर तथा सूर्य की रोशनी में रिफ्लेक्टिव लोगो से प्राथमिक सत्यापन।

- मुख्य एवं सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिकाओं में पृष्ठ संख्या का मुद्रण।

- कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराने की व्यवस्था।

- मंडल स्तर पर भी मंडलीय पर्यवेक्षक की व्यवस्था।

आंकड़ों पर एक नजर

-24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी परीक्षाएं

-8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

-323 अतिसंवेदनशील, 692 संवेदनशील केंद्र

-2732217 परीक्षार्थी हाईस्कूल में (1449758 छात्र व 1282458 छात्राएं)

-2705017 परीक्षार्थी इंटर में (1458993 छात्र व 1246024 छात्राएं)

-291599 कक्ष में होगी परीक्षा

-1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट

-439 जोनल मजिस्ट्रेट

-58 मंडलीय सचल दल

-428 सचल दल

-75 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें