Mahapanchayat Announced in Mandwada Over Missing Minor Girl Case स्वामी यशवीर ने की छह मई मंदवाड़ा में महापंचायत करने की घोषणा , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMahapanchayat Announced in Mandwada Over Missing Minor Girl Case

स्वामी यशवीर ने की छह मई मंदवाड़ा में महापंचायत करने की घोषणा

Muzaffar-nagar News - स्वामी यशवीर ने की छह मई मंदवाड़ा में महापंचायत करने की घोषणा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
स्वामी यशवीर ने की छह मई मंदवाड़ा में महापंचायत करने की घोषणा

गांव मंदवाडा से लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर स्वामी यशवीर ने छह मई को मंदवाडा गांव में महापंचायत करने की घोषणा कर दी है। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बघरा योग साधना के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने चार धर्म विशेष लड़कों ने योजनाबद्ध तरीके से लव जेहाद के तहत नाबालिगका अपहरण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना को एक सप्ताह होने को है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही लड़की को बरामद किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच मई तक नाबालिग लड़की बरामद नहीं हुई, तो छह मई को दोपहर 11 बजे मंदवाडा गांव में हिन्दुओं की निर्णायक महापंचायत होगी। साथ ही घेराबंदी कर के धरना तब तक चलेगा जब तक आरोपी गिरफ्तार होने के साथ ही हिन्दू लड़की बरामद नहीं हो जाती। इस सम्बंध में सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की दो टीमें गठित की गई है। शीघ्र ही लड़की की बरामदगी करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।