Three-Day Pran Pratishtha Ceremony of Newly Built Hanuman Temple in Lohardaga हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsThree-Day Pran Pratishtha Ceremony of Newly Built Hanuman Temple in Lohardaga

हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न

। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड स्थित एकागुड़ी गांव के हनुमान नगर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 30 April 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सम्पन्न

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड स्थित एकागुड़ी गांव के हनुमान नगर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न हो गया। धार्मिक वतावरण में श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से सोमवार से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्या और 100 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। दूसरे दिन वेदी पूजन के बाद भक्तों द्वारा हनुमानजी को नगर भ्रमण कराया गया। जिसके उपरान्त आचार्य अरविंद पाठक, संजीत पाठक और पंकज पाठक द्वारा के बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से हनुमानजी की प्राणप्रतिष्ठा कराई गयी।

प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हवन आरती के पश्चात भव्य भंडरा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों भक्तों ने शामिल हो भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर अध्यक्ष श्यामकिशोर साहु, सचिव जयचंद्र ठाकुर, सतीश मिश्रा, अखिलेश प्रसाद, ईश्वर साहु, शिवशंकर साहु, निरातम सिंह, नारायण ठाकुर, सरोज उरांव, राजू केशरी, ठकरू उरांव, राजू उरांव, गौतम प्रसाद, विजय साहू, सुरेश साहू, शुभम कुमार, राजा साहू, सोनू साहू, रोहित यादव समेत अन्य सैकडों महिला-पुरुष बच्चे बच्चियां और नवजवान नौजवान भक्तजन शामिल थे। ब्लूमिंग बर्ड पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।