UP Sanskrit Education Council Declares 10th and 12th Exam Results Parul and Gaurav Shine संस्कृत बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, मेरठ में पारुल व गौरव शर्मा अव्वल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUP Sanskrit Education Council Declares 10th and 12th Exam Results Parul and Gaurav Shine

संस्कृत बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, मेरठ में पारुल व गौरव शर्मा अव्वल

Meerut News - मेरठ में बुधवार रात उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। 10वीं में पारूल ने 77.14% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। 12वीं में गौरव शर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृत बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, मेरठ में पारुल व गौरव शर्मा अव्वल

मेरठ। बुधवार की देर रात उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने दसवीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मेरठ जनपद में दसवीं में जिले में प्रथम स्थान पर श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर मेरठ की छात्रा पारूल रही, जिन्होंने 77.14 प्रतिशत अंक पाया। 12वीं में जिले में श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र गौरव शर्मा रहे। उन्होंने 72.917 प्रतिशत अंक हासिल किए। पूर्व मध्यमा द्वितीय (10) खंड में श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर मेरठ की छात्रा पारुल ने 700 में से 540 अंक प्राप्त किए। श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र रविंद्र कुमार ने 700 में से 523 अंक प्राप्त किया।

तृतीय स्थान पर श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्रा रिया रही। उत्तर मध्यमा द्वितीय खंड (12) में श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र गौरव शर्मा ने 1200 में से 875 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्रा अनुभूति ने 1200 में से 873 के साथ द्वितीय स्थान पाया। तृतीय स्थान पर श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्रा नीलाक्षी रही, जिन्होंने 1200 में से 863 अंक प्राप्त किये। श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक महेश सिंघल एवं प्राचार्य डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा श्री बिल्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्रिंस शर्मा ने उत्तर मध्यमा 11वीं में 72.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।