ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला सहित दो यात्रियों का सामान चोरी
Jhansi News - झांसी में बिलासपुर एक्सप्रेस और एपी एक्सप्रेस में दो यात्रियों के पर्स चोरी होने की घटनाएं हुईं। सीआरपीएफ जवान का पर्स शौचालय में चोरी हुआ, जबकि एक महिला का पर्स सोते समय चुराया गया। जीआरपी ने दोनों...

झांसी,संवाददाता बिलासपुर एक्सप्रेस में शौचालय गए सीआरपीएफ जवान का पर्स चोरी हो गया तो वहीं एपी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर के दौरान सीट पर सो रही महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला सहित सीआरपीएफ जवान की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में तैनात ससाधर बेहरा पुत्र अर्जुन चरण बेहरा 22 मार्च को ट्रेन नम्बर 12442 विलासपुर एक्सप्रेस के कोच नम्बर एस-5 की सीट नम्बर 66 पर ग्वालियर से रायपुर जा रहा था। यात्रा के दौरान वह झांसी स्टेशन से पहले शौचालय गया था, जहां उसने जेब से पर्स निकालकर ऊपर रख दिया।
इसी बीच उसका पर्स चोरी हो गया। पर्स में 2600 रुपए, एटीएम कार्ड, एसबीआई बैंक रखा था। वहीं महराष्ट्र के माउण्ट रोड उत्कर निवासी अतुल जैमकार पुत्र हनुमान जैमकार ट्रेन नम्बर 20806 एपी एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर ए-1 की सीट नम्बर 01 पर पत्नी के साथ दिल्ली से नागपुर जा रहा था। यात्रा के दौरान पत्नी ने सीट पर बैग रखकर सो रही थी। झांसी स्टेशन पर जब पत्नी की नींद खुली तो देखा कि बैग चोरी हो गया था। बैग में मोबाइल फोन, 25 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पर्स चोरी की सूचना अतुल ने हेल्पलाइन नम्बर पर दी। यात्री की तहरीर पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।