घर में घुसे दो चोर, एक घिरने से पकड़ा गया
Banda News - बांदा। संवाददाता जसईपुर गांव के दो बदमाश एक घर में चोरी के लिए घुसे।

बांदा। संवाददाता जसईपुर गांव के दो बदमाश एक घर में चोरी के लिए घुसे। खटपट की आवाज होने से घर की महिला जग गई। उसके चिल्लाने पर परिवार के सदस्यों और गांववालों ने घेरकर एक आरोपित को पकड़ लिया। दूसरा भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। तिन्दवारी थानाक्षेत्र के ग्राम टुलिया निवासी ललिता देवी पत्नी अमरपाल के मुताबिक, मंगलवार रात परिवार के साथ घर में सो सोई थी। रात करीब 12.30 बजे घर के अन्दर खटपट की अचानक आवाज सुनाई दी तो नींद खुल गई। चिल्लाई की कौन है तो दो आदमी घर के अन्दर से निकलकर भागे।
चोर-चोर की आवाज लगाई तो परिजन भी उनके पीछे दौड़ पड़े। एक व्यक्ति गांव के भीटे से कूदकर गिर गया, जिसे परिवार व गांव के लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान आशीष यादव निवासी ग्राम जसईपुर और दूसरे साथी की पहचान राजू यादव निवासी जसईपुर रूप में दी। बताया कि हमने मिलकर चोरी की। राजू यादव सामान लेकर भाग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरने से घायल आशीष यादव को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर तिंदवारी थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।