मां-बेटे को पीटने के मामले में चार पर मुकदमा
Mau News - मधुबन के कचिला नरायनपुर निवासी मीना देवी ने थाने में शिकायत की कि 27 अप्रैल की रात उनके बेटे सन्नी और भतीजे राम नारायण पर गांव के चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। बचाव करने पर मीना देवी को भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 30 April 2025 11:53 PM

मधुबन। थाना क्षेत्र के कचिला नरायनपुर निवासी मीना देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 27 अप्रैल की रात उसका बेटा सन्नी चौरसिया और भतीजा राम नारायण चौरसिया दोनों अपने खेत में गए थे। इस बीच गोल बनाकर गांव के ही कमला यादव, रामक्षत्र, सदानंद यादव, बीरेन्द्र यादव ने लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। शोर सुनकर जब वह बीच बचाव करने गई तो उसका भी बाल पकड़कर पटक दिए तथा मारपीट कर घायल कर दिए। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महिला ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।