स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को मिलेंगे उपकरण
Mau News - मऊ में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दोना पत्तल बनाने वाले अभ्यर्थियों को मोटराइज्ड मशीन और भूर्जी समाज के कारीगरों को उपकरण मुफ्त...

मऊ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दोना पत्तल बनाने वाले अभ्यर्थियों को मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन और पॉपकॉर्न बनाने वाले भूर्जी समाज के कारीगरों को नि:शुल्क उपकरण दिया जाएगा। बताया कि योजना में आवेदन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने में रुचि रखते हो। किसी योजना में कोई लाभ पूर्व में न मिला हो ऐसे अभ्यर्थी अपना आवेदन 10 मई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निजामुदीनपुरा में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निजामुद्दीनपुरा, मऊ एवं मोबाइल नम्बर 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।