New Departments to Open at KGMU Super Specialty Orthopedics Center Next Week केजीएमयू में बोन व टिश्यू बैंक खोलने की तैयारी तेज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Departments to Open at KGMU Super Specialty Orthopedics Center Next Week

केजीएमयू में बोन व टिश्यू बैंक खोलने की तैयारी तेज

Lucknow News - अगले सप्ताह से सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स सेंटर में शुरू होंगे तीन विभाग लखनऊ, वरिष्ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू में बोन व टिश्यू बैंक खोलने की तैयारी तेज

अगले सप्ताह से सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स सेंटर में शुरू होंगे तीन विभाग लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू का सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स सेंटर में अगले हफ्ते से इलाज शुरू होगा। 15 मई तक तीन विभागों को नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादातर विभागों ने 80 से 90 फीसदी तक शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब इसके बाद बोन व टिश्यू बैंक खोलने की कवायद शुरू की जाएगी। साल के अंत तक बोन व टिश्यू बैंक की शुरुआत करने की योजना है। हड्डी रोग विभाग में प्रदेश ही नहीं बल्कि कई देशों से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।

करीब एक साल से टिश्यू बैंक शुरू करने की कवायद चल रही है। नए भवन में अब बोन बैंक खोला जाएगा। बैंक में ऑपरेशन के दौरान काटकर निकाली गई हड्डियां रखी जाएंगी। इन हड्डियों की जांच के बाद सुरक्षित रखा जाएगा। इसी तरह टिश्यू को भी बैंक में सहेजा जाएगा। ताकि बोन व टिश्यू को जरूरतमंदों में प्रत्यारोपित की जा सकें। केजीएमयू यूपी का पहला संस्थान होगा हड्डी विभाग के विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि केजीएमयू यूपी का पहला मेडिकल संस्थान होगा जिसमें बोन व टिश्यू बैंक संचालित होगा। एम्स दिल्ली में यह सुविधा उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि बोन और टिश्यू की एक खास बात यह है कि सामान्य रूप से शरीर पर इसके दुष्प्रभाव की आशंका कम होगी। बोन व टिश्यू को बैंक में रखते समय प्राथमिक जांच की जाती हैं। इसके बाद उन्हें बैक में माइनस 80 डिग्री के तापमान पर रखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।