प्रतिस्पर्धी वातावरण के लिए जरूरी अपेक्षा प्रबंधन
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। एलयू के रसायन विज्ञान विभाग ने पूर्व छात्र व्याख्यान श्रृंखला के तहत

लखनऊ, संवाददाता। एलयू के रसायन विज्ञान विभाग ने पूर्व छात्र व्याख्यान श्रृंखला के तहत बीसवें व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एमएससी रसायन विज्ञान 1973 बैच के पूर्व छात्र अरुण वर्मा ने सतत विकास के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल में अपेक्षा प्रबंधन पर अपनी बात रखी। वह वित्त सलाहकार के तौर पर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन, मुंबई से जुड़े हुए हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि अपेक्षा प्रबंधन केवल एक संचार उपकरण नहीं है; यह प्रतिस्पर्धी वातावरण में एक रणनीतिक अनिवार्यता है। प्रो. आभा बिश्नोई, डॉ. मनीषा शुक्ला, डॉ. प्रियंका पांडेय समेत एमएससी, पीएचडी के छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।