Approval Granted for Shalimar Builder s New Township on Deva Road देवा रोड पर शालीमार बिल्डर की नई टाउनशिप को मंजूरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsApproval Granted for Shalimar Builder s New Township on Deva Road

देवा रोड पर शालीमार बिल्डर की नई टाउनशिप को मंजूरी

Lucknow News - उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में पास हुआ डीपीआर आवास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
देवा रोड पर शालीमार बिल्डर की नई टाउनशिप को मंजूरी

देवा रोड पर शालीमार बिल्डर की नई टाउनशिप को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में उसका डीपीआर भी पास हो गया। प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में इसको मंजूरी दी गई। इसी के साथ आवास विकास करीब दो एकड़ सरकारी जमीन अधिग्रहित करके बिल्डर को देगा। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि बोर्ड ने शालीमार बिल्डर की टाउनशिप को मंजूरी दे दी है। उसे इंटीग्रेटेड टाउनशिप का लाइसेंस दिया गया है। उसने देवा रोड पर खजूर गांव में 158 एकड़ जमीन ली है। इसमें करीब दो एकड़ जमीन नाली, चकरोड व ग्राम समाज की आ रही थी। आवास विकास इसे अधिग्रहित करके बिल्डर को देगा। बिल्डर कुल 158 एकड़ में अपनी टाउनशिप विकसित करेगा। इसमें वह मकान प्लॉट बनाकर बेचेगा। इसके लिए बिल्डर की 10% जमीन भी बंधक रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसका डीपीआर भी मंगलवार को बोर्ड से पास हो गया है। बिल्डर को इंटीग्रेटेड हाईटेक टाउनशिप नीति के तहत 20% मकान ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के भी बनाने होंगे।

कैपिटल रीजन का हिस्सा होगी टाउनशिप

किसान पथ से कनेक्टेड और बाराबंकी जिले में विकसित की जाने वाली शालीमार की टाउनशिप परियोजना प्रस्तावित स्टेट कैपिटल रीजन का हिस्सा होगी। इसकी लैंडस्केप प्लानिंग भी अंतरराष्ट्रीय शैली में की जाएगी। किसान पथ से जुड़ाव से लखनऊ और आस-पास के प्रमुख शहरी केंद्रों से सहज सम्पर्क मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।