Devotional Gathering at Hanuman Temple National Bajrang Dal Organizes Sundarkand and Hanuman Chalisa Recitation श्री हनुमान मंदिर में हुआ सुन्दरकांड पाठ, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDevotional Gathering at Hanuman Temple National Bajrang Dal Organizes Sundarkand and Hanuman Chalisa Recitation

श्री हनुमान मंदिर में हुआ सुन्दरकांड पाठ

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण स्थित श्री हनुमान मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम हुआ। राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया, जिसमें श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
श्री हनुमान मंदिर में हुआ सुन्दरकांड पाठ

गोला गोकर्णनाथ। ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को धार्मिक आस्था का केंद्र कहे जाने वाले राधा कृष्ण मंदिर (ज्वाला मंदिर) स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ कराया गया, जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भाग लिया।आयोजन की अगुवाई राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कन्नौजिया और नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वैश्य बजरंगी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और बजरंग बली की जय के जयघोष से गूंज उठा।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अंशू वर्मा, अंकित वर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर महामंत्री प्रेमचंद राठौर, नवीन गिरी, पशु चिकित्सक डॉ. नरेश सचान, दिलीप गुप्ता उर्फ मोनू बजाज, दीपक गुप्ता, कमल सिंह अर्कवंशी, प्रदीप गुप्ता उर्फ बबलू, नवनीत सिंह अर्कवंशी, कुमारी आरोही गुप्ता, ज्वाला प्रसाद गुप्ता समेत कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर की दर्जनों महिलाओं ने भी भाग लिया और भक्तिभाव से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।