Renovation of Chhiliya Pokhara Temple Launched with 74 Lakh Investment पौराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsRenovation of Chhiliya Pokhara Temple Launched with 74 Lakh Investment

पौराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ

Gonda News - खीरीडीह स्थित चिलियापोखरा मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री और मंदिर के महंथ रिंकू दास द्वारा किया गया। पर्यटन विभाग ने 74 लाख रुपये की लागत से मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 30 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
पौराणिक मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ

वजीरगंज। खीरीडीह स्थित चिलियापोखरा मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री व मंदिर के महंथ रिंकू दास ने किया। पर्यटन विभाग द्वारा 74 लाख रुपये की लागत से मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ हाल, शौचालय, चहारदीवारी, सबमर्सिबल पेयजल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, इंटरलॉकिंग गेट सीनस लाइट ब्रांच का निर्माण किया जाना है। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत केपीबीएल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मंदिर के जीर्णोद्धार व अन्य निर्माणकार्यों की पहल केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह व क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री के बाद विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे, जनार्दन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सत्यदेव मिश्रा, विनोद मिश्रा, अजीत पाण्डेय, सत्य प्रकाश तिवारी रामेश्वर नाथ तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, गुड्डू बेलिया, जगदंबा पाण्डेय अनेश सिंह, भानु तिवारी, घनश्याम यादव, श्रीराम पाण्डेय, राजनाथ सिंह अनिल सिंह, बलकरन सिंह, हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।