Overloading Challenge Trucks Covered with Tarpaulin Defy Administration on Kishanpur and Naubasta Roads तिरपालों से ढंक रहे ‘करतूत, ओवरलोडिंग बनी चुनौती, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsOverloading Challenge Trucks Covered with Tarpaulin Defy Administration on Kishanpur and Naubasta Roads

तिरपालों से ढंक रहे ‘करतूत, ओवरलोडिंग बनी चुनौती

Fatehpur News - -अब ट्रकों को तिरपालों से ढंक कर हो रही ओवरलोडिंग -अब ट्रकों को तिरपालों से ढंक कर हो रही ओवरलोडिंग -अब ट्रकों को तिरपालों से ढंक कर हो रही ओवरलोडिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 30 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
तिरपालों से ढंक रहे ‘करतूत, ओवरलोडिंग बनी चुनौती

खागा। किशनपुर रोड में एक के बाद एक गुजरते तिरपाल से ढंके मोरंग लदे ओवरलोड ट्रकों को देखकर कई लोग अक्सर मुस्कुराते दिखते हैं। लोगों ने कहा कि ऊपर से तो अपनी ‘करतूत ढंक लोगे लेकिन नीचे से टपकता पानी और बाडी में चिपकी मोरंग सारी कहानी बयां कर रही है। नौबस्ता रोड में भी तिरपाल से ढंके एवं बिना तिरपाल के मोरंग लदे कई ओवरलोड ट्रक प्रशासन को खुली चुनौती देते दिखते हैं। प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी तहसील क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। बीते दिनों ओवरलोडिंग पर प्रशासनिक चाबुक के बावजूद मोरंग कारोबारियों के हौसले बढ़े हुए हैं। किशनपुर रोड एवं नौबस्ता रोड में ओवरलोड वाहनों की कतारें सिस्टम को चुनौती दे रही हैं। आम जनता की निगाहों से बचने के लिए तिरपाल लगाकर एवं रात में ओवरलोड ट्रकों को रवाना किया जा रहा है लेकिन यह ओवरलोड वाहन छिप नहीं पा रहे हैं।

एडीएम, एसडीएम, एआरटीओ और खनन अधिकारी समेत अन्य जिम्मेदार ओवरलोडिंग रोकने के लिए पसीना बहा रहे हैं लेकिन इनका परिश्रम ओवरलोडिंग को नहीं रोक पा रहा है। एसडीएम, एआरटीओ व खनन अधिकारी जैसे अफसर ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ करते दिखते हैं लेकिन ओवरलोड वाहन फिर से दिखने लगते हैं। सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासनिक कार्रवाई का मोरंग कारोबारियों पर असर क्यों नहीं हो रहा है।

लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि समूचा सिस्टम ओवरलोडिंग को काबू नहीं कर पा रहा है। तंज कसा जा रहा है कि जब सड़कों पर यह हाल है तो घाटों पर नियमों से कितना खिलवाड़ होता होगा। ओवरलोड ट्रक कहां से आ रहे हैं, यह सभी को पता है लेकिन जड़ पर हमला करने की बजाए कहीं और निशाना साधा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।